हल्द्वानी। बागजाला गौलापार की अखिल भारतीय किसान महासभा कार्यकारिणी की बैठक में कई फैसले लिए गए। बैठक में बागजाला में विकास कार्यों और निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने की मांग उठाई गई। साथ ही आगामी पंचायत चुनाव में बागजाला को पुनः ग्राम पंचायत चुनाव में भागीदारी करने का अधिकार प्रदान करते हुए पहले की ही तरह ग्राम पंचायत पजाया से जोड़ने की मांग की गई।
किसान महासभा संयोजक उर्मिला रैस्वाल ने कहा कि, पहले बागजाला के लोगों को ग्राम पंचायत के अधिकार से बेदखल कर दिया गया और उसके बाद किसी भी नए मकान बनने और पुराने घरों की रिपेयरिंग तक पर रोक लगा दी गयी, हर घर नल योजना रोक दी गई, वन विभाग द्वारा सरकारी सीसी रोड रोक लगा दी गई। जिला प्रशासन को यह रोक हटानी चाहिए जिससे बागजाला में विकास हो और ग्रामीण सामान्य जीवन जी सकें।
भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, राज्य सरकार को विधानसभा में बागजाला की जमीन के मालिकाना अधिकार का प्रस्ताव पारित करा कर केंद्र सरकार को भेजना चाहिए और केंद्रीय वन मंत्रालय की अनापत्ति प्राप्त कर भूमि का मालिकाना ग्रामीणों को देने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। आजादी से पहले से बागजाला में निवास कर रहे लोगों को अब न्याय मिलना ही चाहिए।
पंकज चौहान और पुष्पा भट्ट ने कहा कि, सभी बागजाला वासी एकजुट होकर अपने पक्ष में हजारों हस्ताक्षर कराकर सरकार को बागजाला को राजस्व गांव बनाने का मांग पत्र भेजेंगे। हमारी लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से अपने अधिकार हासिल करने तक जारी रहेगी।
मांग उठाई गई कि,वन विभाग द्वारा बागजाला के ग्रामीणों को दिए गए सभी नोटिस वापस लिए जाएं। जो परिवार जहां पर है उसे वही पर स्थाई रूप से निवास की अनुमति देते हुए भूमि का मालिकाना नाम पर करने की प्रक्रिया शुरू की जाए, बागजाला को आगामी पंचायत चुनाव में पूर्व की भांति पजाया ग्राम सभा में शामिल किया जाय, हर घर नल योजना पर लगी रोक को हटाकर पुनः योेजना चालू की जाए, बागजाला में निर्माण कार्य पर लगी रोक को खत्म किया जाए, वन विभाग द्वारा रोकी सरकारी सीसी रोड को पुनः बनाने का काम शुरू किया जाए, नए बिजली कनेक्शन पर लगी रोक हटाई जाए।
तय किया गया कि जिलाधिकारी नैनीताल से मिलकर विकास कार्यों और भवन निर्माण पर लगी रोक वापस लेने और बागजाला को आगामी पंचायत चुनाव में पुनः ग्राम सभा पजाया में शामिल कर ग्राम पंचायत चुनाव में भागीदारी करने का अधिकार प्रदान करने की मांग की जायेगी।
किसान महासभा बागजाला कार्यकारिणी मीटिंग में संयोजक उर्मिला रैस्वाल, पंकज चौहान, पुष्पा भट्ट, डा कैलाश पाण्डेय, वेद प्रकाश, ललित मटियाली, हयात सिंह नयाल, मीना भट्ट, भगवती, मधु बिष्ट, गुमान सिंह बगडवाल, दुर्गा देवी, दौलत सिंह कुंजवाल, प्रताप सिंह रावत, मनीराम, धीरज कुमार,चन्दन सिंह मटियाली, गणेश राम टम्टा, मो यासीन, कमल, डूंगर देव पलड़िया, अजय आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।