आदि कैलास और ओम पर्वत के लिए तीन महीने संचालित होगी हेली सेवा, कैबिनेट ने लगाई मुहर

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पिथौरागढ़ के सीमांत गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देने को आदि कैलास और ओम पर्वत हेली सेवा को इस बार तीन महीने संचालित किया जाएगा। पिछले साल के बेहतर अनुभवों को देखते हुए इस बार अप्रैल, मई और जून महीने में 90 दिन के लिए आदि कैलास एवं ओम पर्वत दर्शन सेवा को कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दी। हेली सेवा का संचालन दिल्ली और पिथौरागढ़ से होगा।

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में रोजगार और सामरिक दृष्टिकोण से पर्यटन के विकास, शीतकालीन पर्यटन, सीमांत गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देने को इस सेवा को पिछले साल शुरू किया गया। मैसर्स रुद्राक्ष एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अप्रैल, मई और जून में इस सेवा का लाभ दिया जाएगा। सेवा का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं को 25 से 35 हजार तक हवाई सेवा के बिलों में सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा। वाइब्रेंट विलेज को बढ़ावा देने को इस योजना पर फोकस किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad