संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने निगम के एमडी को पौधे के साथ सौंपा ज्ञापन

Ad
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम के नवनियुक्त महासंघ की कार्यकारिणी ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर व महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल को पौधे के साथ ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम के तहत पौधा देकर नव नियुक्त कार्यकारिणी का परिचय कराया। कर्मचारियों की मांग के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

जिसमें नियमितीकरण से पूर्व सभी संविदा कर्मचारियों को सम्मान कार्य का समान वेतन देने, वर्ष 2018 से कार्यरत संविदा कर्मचारियों का 3000 बेतन मानदेय बढ़ाने, संविदा कर्मचारियों की वरीयता सूची जारी करने, विभागीय प्रमोशन करने, सेवारत व सेवानिवृत कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर वह लंबित देयकों का भुगतान करने, निगम में स्थानांतरण नीति लागू करने सहित कर्मचारियों की मांगों पर वार्ता की । प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
बैठक में महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कपकोटी पीतांबर दुम्का गौतम कुमार उपाध्यक्ष मंजुल संनवाल रमेश पंत संतोष पन्त दीपक पांडे गंगोत्री बिष्ट सचिव रवि साह कोषाध्यक्ष तारा दत्त भट्ट ,धर्मानंद जोशी, वेद प्रकाश भट्ट, नरेंद्र थापा, अंजू गुप्ता उपस्थित रहे।

आज उनके अध्यक्षता में जनपद नैनीताल की कार्यकारिणी का गठन किया गया ।इसमें सर्व सम्मति से पर्यटक आवास गृह मोहान के महेश चंद्र को अध्यक्ष पर्यटक आवास गृह सुखाताल के देवेंद्र रावत को महामंत्री व पर्यटक आवास गृहपरिचय के नरेश वारियाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
इधर संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 228 वे दिन भी जारी रहा। नवनियुक्त जनपद नैनीताल की कार्यकारिणी के द्वारा निगम मुख्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने नव नियुक्त जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad