हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम की पहली बैठक मे आज मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि नगर क्षेत्र की सभी क्षतिग्रस्त सडकों को बरसात से पहले ठीक कर दिया जाएगा।
नगर निगम सभागार में मेयर गजराज सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में पार्षदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पहली बैठक में पार्षद समय पर पहुंच गए। निगम की बैठक में 29 प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में गर्मियों को देखते हुए मेयर गजराज ने कहा कि 15 अप्रैल से 15 मई तक शहर की सभी नालियों की सफाई की जाएगी। इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी और स्वयं वह भी सभी नालियों का निरीक्षण करेंगे ।
बरसात शुरू होने से पहले से भी नालियों को साफ किया जाएगा जिससे जल भराव से निजात मिलेगा। कहा कि 15 जून से बरसात शुरू हो जाती है। नालियां अगर साफ रहेंगी तो निश्चित रूप से शहर के कई इलाके जो जल भराव हो जाता हैं उससे लोगों को निजात मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई अन्य है मसले हैं जिनमें बजट की कमी है इसके लिए निगम की आग को बढ़ाने के लिए भी प्रस्ताव पास किए जाएंगे।
बैठक में मेयर गजराज बिष्ट ने सभी पार्षदों से नगर के विकास में सहयोग की अपील की। कहा कि लोगों की मांग पर पर्यावरण मित्रों को ड्रेस और आई कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर की क्षतिग्रस्त सड़कों को बरसात से पहले ठीक कर लिया जाएगा। नगर की स्ट्रीट लाइट और लाइट के ने पोल की डिमांड प्रदेश सरकार से की जा रही है। इसके लिए हर पार्षद से प्रस्ताव मांगा गया है।
बैठक में नगरायुक्त ऋचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, समेत पार्षद गण मौजूद रहे।






