हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम हल्द्वानी के अंतर्गत पङने वाले कुसुमखेड़ा की 30 हजार की आबादी पिछले 20 दिनों से पानी के लिए परेशान है। इस क्षेत्र में चार ट्यूबवेल होने के बाद भी नगर निगम के कुसुमखेङा के दो वाडॅ पानी के लिए परेशान है। इस क्षेत्र को पानी की सप्लाई करने वाला अंबा विहार ट्यूबवेल 20 दिन से खराब पङा है। यहां आरक्षित टेंट हाऊस पर बने ट्यूबवेल से हर दूसरे दिन पानी की सप्लाई दी जाती है, मगर बिजली विभाग इसमें आने आ जाता है। ट्यूबवेल चलते ही लाइट बंद हो जाने से सप्लाई बंद हो जाती है। यहां के लोग 600 से लेकर 700 रुपये कि प्राइवेट टैंकर से पानी खरीदने को मजबूर हैं।
कुसुमखेङा का नलकूप संख्या 142 काफी समय से खराब पड़ा है, क्षेत्र के पाषॅद वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह नेगी व क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में तमाम लोगों को अवगत कराया। भाजपा नेता सुरेश तिवारी ने जल संस्थान के सहायक अभियंता महेश चंद्र सती को मौके पर बुलाकर क्षेत्र के लोगों की मौके पर वार्ता कराई जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव से फोन पर वार्ता कर तत्काल नलकूप को ठीक करने को कहा। नलकूप ठीक करने के लिए जल संस्थान ने 5 दिनों का समय मांगा है ,5 दिनों तक जल संस्थान के 2 टैंकर लगातार क्षेत्र में पानी की सप्लाई करेंगे, व उक्त ट्यूबवेल के पास के के टेंट हाउस के पास वाले ट्यूबवेल से नलकूप ठीक होने तक 2 घंटा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक पानी की सप्लाई करेंगे। जल संस्थान ने ट्यूबेल को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है। भाजपा नेता सुरेश तिवारी ने कहा कि यहां पानी की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए जल संस्थान के अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है।