आइएमए ने कहा- कांवङ यात्रा की अनुमति दी तो कुंभ से भी खतरनाक हो सकते है हालात, मुख्यमंत्री को दिया पत्र

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा रद करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यात्रा आयोजित होगी तो इससे कोरोना संक्रमण के व्यापक पैमाने पर बढ़ने की संभावना बनेगी। तीसरी लहर की आशंका के बीच कांवड़ यात्रा ‘सुपरस्प्रेडर इवेंट’ के रूप में कुंभ मेले से भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है। आइएमए उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेज यह अनुरोध किया है कि कांवड़ यात्रा को रद कर दिया जाए। आइएमए के प्रदेश सचिव डा. अजय खन्ना के अनुसार हर साल सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में आते हैं। बीते दिनों कुंभ के कारण उत्तराखंड के तमाम इलाकों में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ था। इसके कारण कई व्यक्तियों की जान भी गई थी। ऐसे में अब कांवड़ यात्रा में होने वाली भारी भीड़ और कोरोना प्रोटोकाल के पालन ना होने की संभावना को देखते हुए कांवड यात्रा को रद करना चाहिए। डा. खन्ना के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करने में लापरवाही पर चिंता प्रकट की है। वह कहते हैं कि उत्तराखंड को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने के लिए कांवड़ यात्रा रद करना बहुत जरूरी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad