पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के मार्गदर्शन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस को एक बडी सफलता प्राप्त हुई है। थाना बलुवाकोट पुलिस ने मल्ली कुचिया बलुवाकोट में नकली नोटों के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में नकली करेंसी बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त, समीर उल रहमान (निवासी दरियागंज दिल्ली), आसिफ (निवासी चावड़ी बाजार दिल्ली), शोएब (निवासी चावड़ी बाजार दिल्ली) और नितिन (निवासी मुनस्यारी पिथौरागढ़) को 29,000 रुपये नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की स्वीफ्ट कार को भी सीज किया गया।
थाना प्रभारी बलुवाकोट निरीक्षक संजीव कुमार, अपर उपनिरीक्षक अशोक चौधरी, हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर जोशी, कांस्टेबल बाला सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार थाना बलुवाकोट क्षेत्र में चेकिंग हेतु मल्ली कुचिया धारचुला रोड पर थे। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी संदिग्ध रूप से सड़क पर खड़ी दिखी। गाड़ी की तलाशी ली गई और गाड़ी से समीर उल रहमान पुत्र अतीक उल रहमान निवासी चांद मौहल्ला दरियागंज दिल्ली के कब्जे से 500 के कुल 14 नोट, कुल 7000 रुपये, आसिफ पुत्र सकील निवासी चितलागेट चावड़ी बाजार दिल्ली के कब्जे से 500 के कुल 15 नोट, कुल 7500 रुपये, शोएब पुत्र शहनवाज हुसैन निवासी चितलागेट चावड़ी बाजार दिल्ली के कब्जे से 500 के कुल 14 नोट, कुल 7000 रुपये और नितिन पुत्र करन सिंह निवासी मुनस्यारी के कब्जे से 500 के कुल 15 नोट, कुल 7500 रुपये , कुल 29,000 रुपये बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग भारत-नेपाल सीमा से लगे बाजारों में नकली नोट चलाने के लिए आए थे। मौके से अभियुक्तों की सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी भी सीज की गई।
नकली नोटों को कब्जे में लेकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना बलुवाकोट में बीएनएस की धारा 179/180 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।






