विधायक ने अस्पताल में किया एक्स-रे मशीन का शुभारंभ, सैकड़ों मरीजों को मिलेगा लाभ

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने आज हल्दूचौड़ सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया। सात साल से लंबित पड़े इस अस्पताल को डाॅ बिष्ट द्वारा विधायक बनते ही प्राथमिकता में लेकर कार्य पूर्ण करवाया और लगभग एक वर्ष से अधिक समय से आज तक प्रतिदिन सैकड़ों मरीज ओपीडी के माध्यम से उपचार ले रहे है। विधायक डाॅ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि उनका मकसद पूरी विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करना है। इसके लिए मुख्यमंत्री के साथ ही विभागीय अफसरों से वार्ता की गई है। शीघ्र ही इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad