हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कहा है कि हल्द्वानी नगर के मण्डी से तीनपानी तक सड़क चौड़ीकरण के लिए हटाए गए पेड़ों की जड़ों को एक सप्ताह के भीतर उखाड़ा जाए।
हल्द्वानी मण्डी से तीनपानी तक सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ों का ऊपरी कटान किया गया, लेकिन पेड़ों की जड़ों को नही उखाड़ने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को तलब कर एक सप्ताह के भीतर पेडों की जड़ों को हटाने के निर्देश दिये।
हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में वन निगम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पेड़ों के ऊपरी कटान के लिए टेंडर दिया गया जबकि पेड़ों की जड़ों को निकालने के सम्बन्ध में टेंडर नहीं हो पाया। जिस पर आयुक्त ने वन निगम के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सभी पेड़ों की जड़ों को निकालने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं होने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी कुलदीप सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि रतनेश सक्सेना एव वन निगम के अधिकारी उपस्थित थे।






