जली कार में मिले कंकाल को बेंगलुरु की श्वेता सेनापति मान रही है पुलिस, फरार संतोष सेनापति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

ज्योतिर्मठ(जोशीमठ)। चमोली में भविष्य बदरी मार्ग पर चांचड़ी में रविवार सुबह जली हुई कार और उस में मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कंकाल की शिनाख्त बंगलुरु निवासी महिला के रूप में हुई। पुलिस ने महिला के साथ रह रहे व्यक्ति पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत के अनुसार, रविवार सुबह सात बजे सुभाईं गांव के सौरभ नेगी ने सूचना दी कि चांचड़ी में एक जली हुई कार के अंदर कंकाल है। सीओ चमोली मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वाहन पूरी तरह से जला मिला। उसके अंदर ड्राइवर की बगल वाली सीट पर एक मानव कंकाल मिला। शरीर का मांस पूरी तरह जलने के बाद सिर्फ कंकाल ही बचा है। चेसिस और इंजन नंबर की पड़ताल करने पर पता चला कि वाहन कर्नाटक में पंजीकृत है। वाहन के जलने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टर्माटम को भेज दिया।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह वाहन कई दिनों से जोशीमठ क्षेत्र में घूम रहा था। वाहन में एक पुरुष और एक महिला को देखा गया था। जांच में पता चला कि बंगलुरु निवासी 55 वर्षीय श्वेता सेनापति व संतोष सेनापति साढ़े तीन महीने से जोशीमठ के ढाक में एक होम स्टे में ठहरे थे। दोनों खुद को भाई-बहन बताकर रह रहे थे। होम स्टे में हुए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के आधार पर पुलिस ने बैंक डिटेल खंगाली तो खाते से काफी लेनदेन का पता चला है। शनिवार शाम को दोनों कार से भविष्य बदरी दर्शन करने गए थे। कुछ ग्रामीणों ने वाहन को रिंगी गांव के पास देखा था, जहां से कुछ दूरी पर ही शुक्रवार सुबह कार जली मिली। पुलिस महिला के शव को श्वेता सेनापति का मानकर चल रही है जबकि फरार संतोष के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज उसकी तलाश कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad