भीमताल। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने शशबनी-लेटीबुंगा में विधायक निधि से देव मंदिर में बने टीन शैड का लोकार्पण किया।
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी ब्लॉक के ग्राम सभा शशबनी लेटीबुगा में देवी मंदिर का प्रसिद्ध मंदिर है, जहाँ दूर- दूर से ग्रामीणों पूजा अर्चना करने आते हैं। बरसात के समय ग्रामीणों को मंदिर परिसर मै खुले स्थान पर भागवत कथा, अन्य भजन कीर्तन पूजा पाठ का आयोजन किया जाता है।
ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा से मंदिर परिसर में टीन शैड बनाने की मांग की थी। विधायक राम सिंह कैड़ा ने ग्रामीणों की मांग पर विधायक निधि से पैसे स्वीकृति कर निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत टिन शैड का लोकार्पण किया।
अब ग्रामीणों को पूजा -अर्जना करने में परेशानियों का समाना नहीं करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा का स्वागत किया! विधायक ने कहा मेरा व हमारी सरकार का प्रयास है कि पर्यटन को बढ़ावा मिले, जिस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा, ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।






