हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में बैसाखी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 5 के छात्रों द्वारा एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बैसाखी के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने कविताओं, भाषणों और नाट्य रूपांतरण के माध्यम से दर्शाया कि यह पर्व किस प्रकार कृषि और आनंद का प्रतीक है।
वहीं, किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में पारंपरिक पंजाबी लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उनकी मासूम प्रस्तुतियों ने समूचे वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना शाही ने छात्रों को संबोधित करते हुए बैसाखी से जुड़े एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक प्रसंग, जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को देश के शहीदों के बलिदान को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने को कहा।
यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और इतिहास से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास भी रहा।






