मेयर ने की घोषणा: हल्द्वानी की ठंडा सड़क का नाम अब होगा “श्री गुरु गोविंद सिंह जी मार्ग”

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। खालसा सजना दिवस बैसाखी पर्व के उपलक्ष पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में विशेष दीवान सजाए गए। जानकारी देते हुए प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया की समागम में मुख्य रूप से बाहर से आए रागी कीर्तनीयों भाई जसविंदर सिंह बरनाला द्वारा गुरबाणी गायन करके संगत को निहाल किया। बैसाखी गुरमत समागम में हेड ग्रंथी द्वारा गुरुवाणी की कथा भी की गई, जिसमें काम क्रोध लोभ मोह अहंकार ईर्षा मुख्य रूप से त्यागने और गुरु और गुरु ग्रंथ साहिब जी द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने पर प्रकाश डाला गया। अंत में अरदास कर गुरु ग्रंथ साहिब जी से मुख्य वाक लेकर संगत को हुकुम नामा सुनाया गया। इस उपरांत प्रसाद वितरित कर लंगर हॉल में विशाल लंगर का आयोजन प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे हल्द्वानी महापौर गजराज सिंह बिष्ट द्वारा गुरु साहिब जी को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने हल्द्वानी भोटिया पड़ाव स्थित ठंडी सड़क का नाम बदलकर श्री गुरु गोविंद सिंह जी मार्ग की रखने की घोषणा संगत के बीच में की गई। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे अल्मोड़ा एसपी हरबंस सिंह, सुशीला तिवारी के सीनियर डॉक्टर परमजीत सिंह, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के मुख्य सेवादार वीरेंद्र सिंह चड्ढा, स्टेज सेक्रेटरी अमरजीत सिंह आनंद, महासचिव कवलजीत सिंह उप्पल, बन्नी चंडोक, रमन साहनी ,भूप्रीत साहनी, जसबीर गोल्डी, सनी आनंद, मलीन कोहली, गोल्डी चंडोक, अमरजीत सिंह बंटी, सुखमणि सोसाइटी के सदस्य आदि v hajaro ki sankhya mai संगत उपस्थित हुईं ।अंत में मुख्य सेवादार वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने सबका आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad