भवाली के नगारीगांव में सङक निमाॅण के अब पत्थर नहीं गिरेंगे घरों में ब्लाक प्रमुख ने अफसरों को दिए एलिमेंट बदलने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

भवाली। भीमताल के ब्लाक प्रमुख डा हरीश बिष्ट ने कहा है कि भवाली सेनेटोरियम से होकर नगारीगांव तक बनाए जा रहे वाइपास निमाॅण में कई स्थानों पर घरों में पत्थर गिर रहे है। भविष्य में भी गांवों को खतरा रहेगा, जिसे देखते हुए सङक को 20 मीटर विस्थापित किया जाएगा।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर ब्लाक प्रमुख लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वतॅमान में चल रहे निमाॅण कायॅकताॅओं पर रोक लगाने के निदेश दिए। कहा कि विकास क्यों होने का सभी को फायदा होना चाहिए, इसलिए सङक को विस्थापित करना जरूरी है। लोक निर्माण विभाग भवाली के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब सङक का निर्माण करने में गांव का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने बिजली विभाग के अफसरों को हाइटेंशन लाइन को शिफ्ट करने के निदेश दिए। कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को धरातल पर लाना होगा। नगारीगांव के लोगों को विश्वास दिलाया कि उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पङेगा। कहा कि सङक निमाॅण से जहां यहाः के लोगों को लाभ मिलेगा, वही भवाली नगर को भी जाम से मुक्ति मिलेगी।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी रमेश भट्ट, बिज़ली विभाग के सहायक अभियंता मयंक पांडेय, लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता स्वाति पंत, प्रधान विनोद कुमार, कमल गोस्वामी, नवीन क्वीरा, राजेंद्र कोटलिया, संजीव भगत, कमल जोशी, दुर्गादत्त पलङिया, मुकेश पलङिया, तरुण कुमार, रमेश खकॅवाल, भूपेंद्र कुमार कमल किशोर आदि उपस्थित थे

Ad