हल्द्वानी। देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ ने कैंची में लगने वाले जाम से भारी वाहनों को होने वाली परेशानी के संबंध में महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री सचिव व कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को अवगत कराया। कुमाऊं कमिश्नर को सौंपे ज्ञापन में ट्रक मालिकों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को कैचीधाम में लगने वाले जाम से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों तथा ट्रक मालिकों को होने वाले आर्थिक नुकसान के बारे मे अवगत कराया.। साथ मे क्वाराब मे सडक को रात मे खोलने का प्रस्ताव दिया। जिससे निरंतर गाड़ियों का आवागमन सुनिचित हो सके. वापसी मे क्वाराब से मौना-नथुवाखान होते हुए आने दिया जाये।
बैठक मे भास्कर जोशी, हरजीत चड्ढा, गिरीश मेलकानी , आफताब हुसैन, दया किशन शर्मा, ललित पाठक, जय उप्रेती, हरीश मेहता, हरीश जोशी, इत्यादि उपस्थित थे।






