पांच महीने से लापता पूजा मंडल की प्रेमी मुश्ताक ने कर दी नृशंस हत्या, गला काटकर धड़ और शव अलग-अलग कट्टे में नहर में फेंका

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। पांच महीने से लापता नानकमत्ता की 38 वर्षीय पूजा मंडल की उसके प्रेमी मुश्ताक ने नृशंस हत्या कर दी। बेरहमी से पूजा का गला काटकर उनका धड़ और शव अलग-अलग कट्टे में रखकर नहर में फेंक दिया। पूजा गुरुग्राम में एक स्पा सेंटर में काम करती थीं और नवंबर 2024 से लापता थीं। दिसंबर में उनकी बहन ने पूजा की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए मुश्ताक पर शक जताया था। इसके बाद से पुलिस जांच में लगी थी। कुछ दिन पहले ही हरियाणा पुलिस ने मुश्ताक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब उगल दिया। बुधवार को हरियाणा पुलिस ने खटीमा पुलिस की मदद से युवती का धड़ नहर से बरामद किया, जबकि सिर खबर लिखे जाने तक नहीं मिला था।

मूलरूप से नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी की रहने वाली पूजा मंडल का 2019 में अपने पति से तलाक हो गया था। पूजा के दो बच्चे अपने पिता के साथ शक्तिफार्म में ही रहते हैं। इसके बाद पूजा स्पा सेंटर में काम करने के लिए गुरुग्राम चली गईं। यहीं टैक्सी चालक सितारगंज निवासी मुश्ताक से उनकी मुलाकात हुई और एक ही राज्य और जिले के होने के कारण दोनों करीब आ गए। इसके बाद दोनों गुरुग्राम में करीब डेढ़ वर्ष तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे और साल 2022 में दोनों ने शादी कर ली। इधर, मुश्ताक ने पूजा को बगैर बताए किच्छा से दूसरी शादी भी कर ली। इसकी खबर जब पूजा को लगी तो नवंबर 2024 में यह मामला सितारगंज कोतवाली पहुंचा। तब पूजा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मुश्ताक ने पहचान छिपाकर उससे हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया है।
पूजा ने नवम्बर 2024 में पुलिस व जांच अफसरों को बताया था कि वर्ष 2022 में मुश्ताक ने अपने को सुनील यादव बताकर उनके साथ शादी की। बाद में उनका धर्मांतरण करवा दिया। दोनों के बालिग होने के कारण पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग की। बाद में पूजा मुश्ताक के साथ हरियाणा चली गई और कुछ दिन बाद ही लापता हो गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad