देहरादून। उत्तराखंड निवासी टीवी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता सिंगर पवनदीप राजन आज सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड से नोएडा जाते समय उनकी कार गजरौला में हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। ऐसे में उत्तराखंड में भी उनकी सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया है। उनके प्रशंसकों और सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत मंत्री विधायकों और लोक गायकों ने भी सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ की।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने लिखा कि सुप्रसिद्ध गायक, देवभूमि उत्तराखंड के गौरव श्री पवनदीप राजन जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पोस्ट करते हुए लिखा कि पवनदीप के एक्सीडेंट का दुखद समाचार मिला। मैं उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं।






