आखिरकार हो गया भवाली प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई का गठन, कंचन साह अध्यक्ष, अमित पांडेय महामंत्री बने

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कि भवाली इकाई का गठन कर दिया गया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता की संस्तुति पर जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे द्वारा भवाली नगर इकाई का गठन किया गया।
जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भवाली नगर इकाई को अनिश्चित काल के लिए भंग कर दिया गया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामपाल गंगोला और जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण पटवाल को उक्त इकाई का प्रभार दिया गया था, जिसके उपरांत आज भवाली के व्यापारियों के बैठक के बाद कंचन साह को अध्यक्ष और अमित पांडे को महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया।
जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने दोनों नवमनोनित अध्यक्ष व महामंत्री को बधाई देते हुए उनको निर्देशित किया गया है कि एक वर्ष के अंदर सदस्यता अभियान चलाकर चुनाव सम्पन्न कराये जाएं।उनके मनोनय पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगदीश बावड़ी, धर्मेंद्र नेगी,भगवत बिष्ट भीमताल इकाई के अध्यक्ष पंकज जोशी ,खैरना इकाई के अध्यक्ष अंकित साह, युवा कार्यकारी जिलाध्यक्ष पंकज उप्रेती युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल, महामंत्री शिवकपूर, महिला जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी, महामंत्री उर्वशी बोरा सहित जिले के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी। उक्त जिम्मेदारी मिलने के उपरांत नवमनोनित नगर अध्यक्ष कंचन साह और महामंत्री अमित पांडे द्वारा जिला नेतृत्व का आभार जताते हुए संगठन के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad