बच्चों ने हरेला सजाओ प्रतियोगिता में सबका मन मोहा, नटराज नृत्य कला केंद्र ने किया पौधारोपण कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नटराज नृत्य कला केंद्र हल्द्वानी ने उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला पर आज बच्चो को हरियाली और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए हरेला सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तन्वी, ख्याति , दिव्यांशी प्रियांशी, तपस्वनी, दीपशिखा आदि ने हरेला सजाओ प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों ने इस कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में महिला सदस्यों ने सामुहिक पौधरोपण भी किया। संकल्प लिया कि रोपे गए पौधे की पूरी सुरक्षा करेंगे। यह पौध ही हमें छाया और वायु देगा। कार्यक्रम में वामा शर्मा और सुहानी शर्मा ने कुमाऊनी परिधान में हरेला नृत्य पर प्रस्तुति दी , निर्देशिका वंदना शर्मा ने बताया कि सभी बच्चों को अपने उत्तराखंड में लोक पर्व और संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए इस प्रकार के आयोजन केंद्र द्वारा किए जाते रहते है। डॉ एम् के शर्मा ने हरेला पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Ad