सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी की नव निर्वाचित छात्र परिषद क शपथ ग्रहण समारोह: संस्था की सफलता व लक्ष्यों की प्राप्ति सही नेतृत्व के बिना संभव नहीं: रौतेला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी की नव निर्वाचित छात्र परिषद् को एक भव्य समारोह के साथ शपथ ग्रहण कराई गई, जिसमें सभी सदस्यों ने स्कूल व छात्र हित में काम करते हुए नयी ऊंचाईयों को पाने की प्रतिबद्धता जाहिर की। मुख्य अतिथि फुटबाल कोच चार्ली पोमराय तथा सिंथिया स्कूल के प्रशाशक सुरेश चन्द्र मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के साथ साथ उन्हें सैसे व पद नाम देकर अलंकृत भी किया।
छात्र परिषद् के लिए कृष्णा बिष्ट को स्कूल की छात्रा कप्तान , प्रियांशु भट्ट को स्कूल का छात्र कप्तान तथा इशिता जोशी को स्कूल अनुशासन प्रभारी की शपथ दिलाई गयी. इसके अलावा राधिका ठठोला को सांस्कृतिक कप्तान, मानसी जोशी को स्कूल उप कप्तान, सात्विक रौतेला को सांस्कृतिक उपकप्तान, पार्थ जोशी को खेल कप्तान, दिव्यांश सिंह को खेल उप कप्तान की शपथ दिलाई गयी इस शपथ ग्रहण समारोह में स्कूल के चारों सदनों के कप्तानों ने भी शपथ ग्रहण की जिसमें गाँधी सदन की कप्तान निशिता जोशी, रमन सदन की प्रेरणा नेगी, सुभाष सदन के जिज्ञाशु जोशी तथा टैगोर सदन की हर्षिता जोशी शामिल रही.
स्कूल परिसर में आज आयोजित किये गए इस भब्य शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि फुटबाल कोच चार्ली पोमराय ने छात्रों को प्रभावी नेतृत्व की कला को सीखने के लिए पढ़ने के दौरान ही नेतृत्व करने का अवसर मिलना एक बड़ी बात बतायी और उस समय को भलीभांति उपयोग किये जाने की जरुरत बतायी, स्कूल प्रशासक सुरेश चन्द्र मिश्रा ने ने कहा कि स्कूल स्तर पर छात्रों को नेतृत्व क्षमता के बीज रोपित करने का अवसर मिलना अपने आप में बहुत बड़ी बात है लेकिन छात्र परिषद के सभी सदस्यों को टीम भावना के साथ कार्य करने की जरुरत होती है तथा स्कूल प्रशासन के द्वारा सतत मार्गदर्शन हमेशा ही सफलता की कुंजी होता है. उन्होंने कहा कि इस बात का उतना महत्व नही है जितना कि अपने अंदर मौजूद कौशल का विकास करना। इस दौरान छात्र परिषद् के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य डा प्रवीन्द्र कुमार रौतेला ने कहा कि किसी भी संस्था की सफलता तथा उसके लक्ष्यों की प्राप्ति सही नेतृत्व के बिना संभव नहीं है, उन्होंने कहा कि संस्थागत सफलता के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन में भी अच्छा कार्य करने के लिए नेतृत्व कर सकने की कला जरुरी होती है और छात्र परिषद् के सदस्य के रूप में कार्य करने का मौका मिलना इस राह में मील का पत्थर शाबित हो सकता है. स्कूल के अकेडमिक कोर्डिनेटर बी बी जोशी ने शपथ ग्रहण समारोह का सञ्चालन करते हुए छात्र परिषद को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि वे सभी मिलकर न केवल अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे वरन अपनी जिम्मेदारियों को भी पूरा करेंगे।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि चार्ली पोमराय , समेत तमाम उपस्थित शिक्षकों ने दीप प्रज्जवलित करके समारोह का उद्घाटन किया कासवी जोशी व भाविका धामी ने वंदना प्रस्तुत की, दिशी जोशी के समूह ने स्वागत गीत प्रस्तुत करके सभी अतिथियों का स्वागत किया.आज के इस समारोह में स्कूल छात्र परिषद् के लिए कृष्णा बिष्ट को स्कूल की छात्रा कप्तान , प्रियांशु भट्ट को स्कूल का छात्र कप्तान तथा इशिता जोशी को स्कूल अनुशाशन प्रभारी की शपथ दिलाई गयी. इसके अलावा राधिका ठठोला को सांस्कृतिक कप्तान, मानसी जोशी को स्कूल उप कप्तान, सात्विक रौतेला को सांस्कृतिक उपकप्तान, पार्थ जोशी को खेल कप्तान, दिव्यांश सिंह को खेल उप कप्तान की शपथ दिलाई गयी. कार्यक्रम के दौरान कक्षा नर्सरी से कक्षा १२ तक की कक्षा परिषद् के २५६ सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण करके अपना योगदान देने की प्रतिज्ञा ली.
इसी दौरान सुरेश चंद्र मिश्रा स्कूल के चारों सदन प्रभारियों को शपथ दिलाई। इस हेतु गाँधी सदन के लिए निशिता जोशी को कप्तान,अंजलि रैकवाल वरिष्ठ उप कप्तान, मानवी पाण्डेय को कनिष्ठ उप कप्तान के पद की शपथ दिलाई गयी इसी प्रकार रमन सदन के लिए प्रेरणा नेगी, वैष्णवी पालीवाल, विभु अग्रवाल सुभाष सदन के लिए जिज्ञाशु जोशी, आराधना चौहान, नम्रता जोशी तथा टैगोर सदन के लिए हर्षिता जोशी, जयंतिका तेवरी, निकिता पाण्डेय को क्रमशः सदन कप्तान, वरिष्ठ उप कप्तान, कनिष्ठ उप कप्तान के पद की शपथ दिलाई गयी. समारोह का सञ्चालन स्कूल अकेडमिक कोर्डिनेटर बी बी जोशी ने किया इस दौरान कोर्डिनेटर प्रदीप मित्रा, उदिता पाण्डेय, ऋचा कर्नाटक, बी सी सती, आई डी जोशी, कोमल बिष्ट, भूमिका तिवारी, निपुण नाथ, डिम्पल गुप्ता, तनूजा भट्ट, पुष्कर सिंह राजपूत, सुनीता तिवारी, एस एस कपकोटी, श्रेष्ठ पाण्डेय, के सी पंत, प्रफुल्ल प्रभाव पन्त, आराध्य जोशी, भावेश जोशी, गर्वित कैडा, पियूष सक्सेना, नमन बिष्ट आदि समेत तमाम विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad