बहन के साथ मारपीट से नाराज तीन युवकों ने जीजा को पीट-पीटकर मार डाला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के वनभूलपुरा में अपनी बहन से की गई मारपीट से नाराज तीन भाइयों ने अपने ही जीजा को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए। मारपीट से घायल जीजा की मंगलवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

दरियाबाग बाराबंकी, उत्तर प्रदेश निवासी 27 वर्षीय अमरीका पुत्र मोतियार गफूर बस्ती में पत्नी आशा और दो बच्चों के साथ रहता था। वह कूड़ा बीन कर उसे बेचता था। पास में उसके ससुराली भी रहते हैं। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि सोमवार रात किसी बात पर अमरीका का पत्नी से विवाद हो गया। गुस्से में अमरीका ने आशा पर हाथ उठा दिया। इससे नाराज आशा ने अपने भाइयों से शिकायत कर दी। जिसके बाद रात 11 बजे आशा के तीनों भाइयों ने जीजा पर बिना कुछ सोचे-समझे हमला कर दिया। पीटते-पीटते जीजा को अधमरा कर डाला। शोर-शराबा सुन पड़ोसियों की भीड़ लगी तो तीनों फरार हो गए। बेहोश अमरीका इसके बाद राजपुरा में रहने वाली मौसी के घर पहुंचा। जहां उसने रात गुजारी। मंगलवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर उसे बेस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad