उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ क्षेत्रांतर्गत बनचौरा, नैनबाग के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक आज 25 मई 2025 को थाना धरासू के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बनचौरा, नैनबाग रोड पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट चिन्यालीसौड़ से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वाहन (यूके 10 सीए 0592 ट्रक) बनचौरा नैनबाग के पास अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 07 मीटर नीचे सड़क में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त ट्रक में चार व्यक्ति सवार थे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, शेष तीन व्यक्ति ट्रक के अंदर ही फंसे हुए थे जिन्हें एसडीआरएफ टीम द्वारा जिला पुलिस के साथ मिलकर तत्काल घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल भेजा गया।
घायलों में चंदन महतो पुत्र सुग्रीव महतो निवेश बैरिया विवारी टोला बेतिया बिहार, वीर महतो पुत्र लक्ष्मी महतो उम्र 50 वर्ष निवासी लालगढ़ बेतिया बिहार, प्रकाश चौहान पुत्र अतर सिंह चौहान उम्र 36 वर्ष निवासी कंड़ीसौड़ थाना छाम टिहरी शामिल हैं। मृतक की शिनाख्त
संजय थापा पुत्र गोकुल थापा उम्र 44 वर्ष निवासी थारवाली आर्केडिया ग्रांट मोहल्लेवाला देहरादून के रुप में हुई।






