देहरादून। देहरादून में चकराता के टाइगर फॉल में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पानी के साथ फॉल की झील में ऊपर से पेड़ आ गिरा। इस दौरान पेड़ की चपेट में आने से दिल्ली की पर्यटक समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार पर्यटक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, सुजोऊ गांव निवासी गीताराम जोशी और दिल्ली से घूमने आई पर्यटक अल्का की मौके पर ही मौत गई। अन्य तीन चार पर्यटक घायल हैं।






