हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार और ऋषिकेश के गंगा घाटों की मर्यादा और पवित्रता भंग कर लोगों को धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा कर माहौल खराब करने वालों से निपटने के लिए पुलिस ने आपरेशन मर्यादा प्रारंभ कर दिया है। अब धार्मिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का हुडदंग, नशा अथवा गंदगी करने वालों के विरूद्ध पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।
गंगा घाटों पर होने वाली अमर्यादित घटनाओं की निगरानी के लिए 10 पुलिसकर्मियों टीम लगायी गयी है। आपरेशन मर्यादा के तहत ही पुलिस गंगा घाटों पर हुड़दंग मचाते मवाना खुर्द, मेरठ के तीन युवकों सहित गंगा घाटों पर गंदगी फैलाने के आरोप में 16 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्ञातव्य है विगत दिनों पवित्र हर की पैड़ी परिसर सहित गंगा घाटों पर हुड़दंग मचाने, हुक्का और शराब पीने, जन्म दिन पार्टी करने जैसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। धार्मिक मर्यादाएं भंग कर श्रद्धालुओं की आस्था को चोट पहुंचाने वाली घटनाओं का जबरदस्त विरोध हुआ और लोग स्वयं कानून हाथ में लेने लगे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व प्रशासन को आगे आ कर अब ‘आपरेशन मर्यादा’ आरंभ करना पड़ा है