देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जिले के तहसील धारचूला, मुनस्यारी, तेजम एवं बंगापानी के 38 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए एक करोङ 60 लाख रुपए की स्वीकृत दी है। मुख्यमंत्री द्वारा यह स्वीकृति राज्य स्तरीय पुनर्वास समिति की सहमति के पश्चात् प्रदान की है।
प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई धनराशि में धारचूला के अत्यन्त संवेदनशील ग्राम धारपांगू के 09 परिवारों को कुल 37.80 लाख रुपए, ग्राम बाता के तोक फगुंवाबगड़ व कोट्यूड़ा के एक-एक परिवार को 8.50 लाख रुपए, ग्राम जम्कू तोक बॉस के 04 परिवारों को कल रूपये 17 लाख रुपए, तहसील मुनस्यारी के ग्राम मालूपाती के 11 परिवारों को 46.75 लाख रुपए, सेरासुईधार के 03 परिवारों को 12.75 लाख रुपए, तहसील तेजम के ग्राम लोदीबगड़ के 07 परिवारों को 29.45 लाख रुपए, तहसील बंगापानी के ग्राम मेतली तोक चामी के दो परिवारों के पुनर्वास हेतु 8.50 लाख रुपए की धनराशि सम्मलित है।