भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ बबीता सहोत्रा के माध्यम से लगभग लगभग 50 महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए निशुल्क हैंड वॉश फिनाइल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया
देहरादून , इंदिरा कॉलोनी बाल्मीकि बस्ती में आकाश ग्रामीण शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्था द्वारा भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री डॉ बबीता सहोत्रा के माध्यम से लगभग लगभग 50 महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए निशुल्क हैंड वॉश फिनाइल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया,
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका डॉ बबीता द्वारा कहा गया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा महिला सशक्तिकरण स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम हो उन्होंने कहा कि इस करो ना काल सभी लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं ,भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम करने के लिए मलिन बस्तियों में निशुल्क हैंड बॉस बनाना फिनाइल बनाना मार्क्स बनाना पापड़ बड़ी आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ,
उन्होंने उन्होंने आकाश ग्रामीण शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्था की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति का धन्यवाद किया कि आप मेरे कहने पर मलिन बस्तियों में इस प्रकार के कार्यक्रम करने के लिए सहमत हुई ,
उन्होंने महिलाओं को बताया कि अपना स्वरोजगार खोल लिए आप समाज कल्याण से वह नगर निगम से लोन भी ले सकते हैं,
इस अवसर पर हिंदू वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीलम त्यागी ,श्रीमती मधु गहलोत, मोहल्ले के प्रधान प्रवेश गौतम, कांता, रजनी ,लक्ष्मी ,संध्या ,पुष्पा ,सरिता, अर्चना ,कमला ,कविता ,सुनीता, पदमा, सत्यवती ,प्रेमवती ,डोली आदि बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी,