रानीबाग-भीमताल मार्ग खुल गया हल्के वाहनों के लिए, प्रभारी मंत्री ने दिए थे सख्त निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड के परिवहन मंत्री और नैनीताल के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य के निर्देशों का असर दिखा। मंत्री द्वारा दिए गए समय पर कुमाऊं की लाइफ लाइन रानीबाग- भीमताल पुल का काम शुक्रवार देर रात पूरा हो गया। पुल की एप्रोच रोड साइट वॉल के क्षतिग्रस्त हिस्से पर वायर क्रेट की दीवार बनाई गई। साथ ही शनिवार सुबह पुल को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इधर, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी पुल के काम का जायजा लिया।
रानीबाग पुल की एप्रोच वॉल बीते सोमवार को क्षतिग्रस्त हो गई थी।
लोनिवि अस्थाई खंड के अपर सहायक अभियंता कमल पाठक ने बताया कि पुल और सड़क की सुरक्षा को देखते हुए सड़क पर सिर्फ एक कार निकलने जितनी जगह दी गई है।

Ad