ब्लाक प्रमुख ने कहा- खराब है पीएमजीएसवाई योजना से बन रही सङकों की गुणवत्ता होगी जांच

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल के ब्लाक प्रमुख डा हरीश बिष्ट ने कहा है कि आजाद अमृत महोत्सव के तहत विकास खंड में विकास कायो को तेज किया जाएगा। उन्होंने राज्य वित्त योजना और मनरेखा योजना के में आ रही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का यथा शीघ्र निस्तारण कर ग्राम पंचायतों में अवशेष धन का शीघ्र उपयोग किया जाए।
ब्लाक प्रमुख डा बिष्ट ने ब्लाक कार्यालय में कायो की समीक्षा की। उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया। इसमें अधिकारियों से शीघ्र ही समस्याओं के समाधान को कहा। जनप्रतिनिधियों ने पानी, बिजली, सिंचाई, मनरेगा से जुङे तमाम समस्याओं को उठाया। विभागीय कामों में देरी करने पर नाराजगी जताई। खाद्य और आपूर्ति विभाग के माध्यम से काम न होने, राशन कार्ड नहीं बनने पर भी जनप्रतिनिधि नाराज थे।
ब्लाक प्रमुख डा हरीश बिष्ट ने ने कहा कि जनहितकारी योजनाओं में देरी न की जाए। आम लोगों को भी योजनाओं के संबंध में बताया जाए ताकि योजनाओं कि लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि कई ऐसी सरकारी योजनाएं है जिनका लोगों को लाभ मिलता, जानकारी के अभाव में वह लाभ नहीं उठा पाते। ब्लाक प्रमुख ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सङक योजना के तहत निर्माणाधीन देवीधूरा-बोहरागांव-बसानी और रानीबाग-बेवरी सङक के निर्माण में गुणवत्ता ठीक न होने पर नाराजगी जताई। कहा कि सङक पर गड्ढे हो गए हैं। निमाॅण सामग्री घटिया किस्म की इस्तेमाल की गई। इसकी लगातार शिकायत मिल रही है। उन्होंने ऐसे मामलों की जांच जरूरी बताई। बता कि क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक 11 अगस्त को होगी। इस बैठक में गांवों की समस्याओं पर चचाॅ की जाएगी। बैठक में हिमांशु पांडेय, पूरन भट्ट,;मुकेश पलङिया, प्रदीप कुलियाल, कमलेश आयॅ, निखिल महतोलिया, दुर्गादत्त पलङिया, नवीन सिंह क्वीरा, लक्ष्मण सिंह गंगोला, राजेंद्र कोटलिया, कृष्ण राघव, धम॔द्र शमाॅ, राजू पलङिया, संजय कुमार ने विचार रखें।

Ad