पेयजल मंत्री चुफाल ने कहा- जल्द होगी गांवोंएं पानी की समस्या, डीडीहाट विधानसभा के गांव-गांव पहुंचे मंत्री

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ने कहा है कि सरकार समस्याओं के समाधान के लिए लगातार योजनाएं शुरू कर रही है। जरूरत है योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जा सके। उन्होंने बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
डीडीहाट विधानसभा चौपाता, लमतङी, विसौनाखान, कापङीगांव, श्वेता, बजेत,रेतीली, पाली, डुंगरी गांव पहुंचे प्रदेश के पेयजल मंत्री श्री चुफाल ने लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई गई लोकहित कारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि सरकार ने जनता के लिए कई योजनाओं को शुरू किया है। सभी लोगों तक इन्हें पहुंचाने की जरूरत है। इन गांवों के लोगों ने पानी की समस्याओं को पेयजल मंत्री के सामने रखा। श्री चुफाल ने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निदेश दिए। कहा कि शीघ्र ही समाधान कराया जाएगा। कहा कि इन गांवों के लिए पानी की योजनाओं के प्रस्ताव बनाने को कहा गया है।
पेयजल मंत्री ने मुख्य सङक से विसौनाखान तक सङक डामरीकरण का कायॅ शीघ्र शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। क।आ कि इस मार्ग के डामरीकरण और सुधारीकरण के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई हैं। कहा कि मुख्य सङक से जियांलगाव तक दो किलोमीटर लंबी सङक के लिए विधायक निधि से धनराशि देने की घोषणा की। भाजपा नेता गृहराज्य पांडेय, मंडल अध्यक्ष हरीश कोहली, जिला महामंत्री महामना कन्याल, भगवान प्रसाद, दीपक भंडारी, प्रयाग पांडेय आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad