नैनीताल जिला किक्रेट एसोसिएशन ने अंडर 16 बालक वर्ग में चुने 75 खिलाङी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड(सीएयू)के दिशा निर्देश पर जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा आज अंडर-16 बालक वर्ग का ट्रॉयल जी एन जी एरिना क्रिकेट (गड्स एंड ग्लोरी)कमलवागाँजा हलद्वानी में शुरू हुआ ,चयनकर्ता/पर्यवेक्षक सुनील साह, त्रिलोक जीना,विजय कुकसाल,मो रेहान ,वी सी पंत ने बल्लेबाज/विकेटकीपर/गेंदबाज/ को परखने के बाद उनको अगले दौर के लिये चुना,युवा प्रतिभा में ट्रॉयल के लिये अपनी योग्यता को सिद्ध करने का मौका मिला। युवा खिलाडी 4 टर्फ विकेट में अपने-अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया, जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया ट्रॉयल प्रक्रिया में 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जबकि 75 खिलाड़ियों ने दूसरे दिन होने वाले ट्रॉयल दिया,जिले की अंतिम टीम की घोषणा 2 दिन में कर दी जायेगी जो जोनल ट्रॉयल में हिस्सा लेगी,इस मौके पर जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के उपाध्यक्ष जगदीश बोरा, कोषाध्यक्ष कमल पपनै,हर्ष गोयल,अनूप जखमोला,आंनद बिष्ट,लीला कांडपाल,किशन अनेरिया,मनोज पंत,अमित बिष्ट, गजेंद्र रावत,नीरज भट्ट,अमित कांडपाल,मनोज भट्ट,रोहित भट्ट ,राहुल बिष्ट मौजूद थे,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad