हल्द्वानी। सरकार के राशन कार्ड बनवाने में पूरे परिवार के जति प्रणाम पत्र की अनिवार्यता के विरोध कांग्रेसी कार्यकर्ता ङक पर उतर आए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में खाद्य आपूर्ति कार्यालय के बाहर थाली व बर्तन बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया।
काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने राशन कार्ड में जाति प्रमाण पत्र को जरूरी करने का आदेश देकर गरीबों की थाली से राशन छीनने का काम किया है। जिसे काग्रेस पार्टी किसी भी कीमत मे सहन नही करेगी।
साहू ने कहा कि जाति प्रणाम पत्र प्रदेश के 80 प्रतिशत लोगों के पास नही बने हैं, ऐसे लोगो के राशन कार्ड पूरी तरह से समाप्त हो जायेगे। युवा नेता पंकज कश्यप, सचिन राठौर व दीपा खत्री ने कहा कि सरकार राशन कार्ड को समाप्त करने की साजिश कर रही, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत में सहन नही करेगी।
प्रदर्शन करने वालो में ह्रदेश कुमार, छात्र नेता हर्षित जोशी, योगेश कबड़वाल, किरन माहेश्वरी, नाजिम आंसरी,अरबाज खान, कैलाश कोहली, शमा परवीन, सुमित साहू, फरमान अली, पंकज अधिकारी, हर्षित ठाकुर,राकेश श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार, किशन पाल कश्यप, नन्दनी खत्री, आंनद कुमार आदि थे।
इस दौरान प्रदर्शन कारी गरीबों की थाली से राशन छीनना बंद करें सरकार, फ्री राशन के नाम पर अब लोगों को भूखा मारने की फिराक में है सरकार,जाति प्रमाण पत्र के लिए आम जनता को तहसील के चक्कर काटने पड़ेंगे,जन्म प्रमाण पत्र के लिए सालों का इतिहास कहाँ से खगालेंगे लोग,सरकार नए आदेशों को वापस ले, गरीबों का हक मारना बंद करे, जैसे नारे लगा रहे थे।