चंपावत। चंपावत में कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये हड़पने के एक और आरोपी को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेजा गया है। मुख्य आरोपी सोसायटी के एमडी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लि. की स्थानीय शाखा के प्रबंधक कैलाश रावत ने पिछले वर्ष चार नवंबर को कोतवाली में सोसायटी के एमडी प्रदीप आस्थाना और अन्य संचालकों पर लोगों का करोड़ों रुपये के गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि वर्ष 2014 से सोसायटी में करीब आठ सौ लोगों ने आरडी, एफडी आदि में करोड़ों रुपये जमा कराए थे।
मियाद पूरी होने के बाद ग्राहकों को भुगतान के लिए संचालकों से रुपये की मांग की गई, लेकिन रुपये नहीं मिले। केस दर्ज करने के बाद मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने सोसायटी के एमडी प्रदीप आस्थाना को 27 फरवरी को लखनऊ से गिरफ्तार किया था।
सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि इसी क्रम में सोसायटी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक और आरोपी थाना केराकत जिला जौनपुर यूपी के ग्राम नरहन निवासी मोइनुद्दीन खान को शालीमार गैलेंट विज्ञानपुरी लखनऊ स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल दीपक सिंह, शाकिर अली, विक्रम सिंह शामिल थे।