देहरादून। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और उत्तराखंड क्रिकेट संघ के कोच पद से इस्तीफा देने वाले वसीम जाफर प्रकरण मामले में राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, रावत ने रविवार शाम देहरादून में अपने आधिकारिक निवास पर सीएयू के अधिकारियों से मुलाकात की थी। इस बात की पुष्टि मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक दर्शन सिंह रावत ने की। दर्शन सिंह ने कहा, ‘सीएयू के कुछ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इस मामले से अवगत कराया। उनकी बात सुनने के बाद उन्होंने (सीएम) पूरे मामले में जांच के आदेश दिए।’ उन्होंने (दर्शन सिंह रावत ) आगे कहा कि, एक बार जांच रिपोर्ट आने के बाद सीएम साहब आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
उत्तराखंड क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने जाफर पर उत्तराखंड के कोच के कार्यकाल के दौरान धर्म आधारित चयन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था है। हालांकि, उन्होंने (जाफर) संघ के अधिकारियों के इन आरोपों को खारिज कर दिया। भारत के लिए 31 टेस्ट खेलने वाले जाफर ने कहा था कि, टीम में मुस्लिम खिलाड़ियों को तरजीह देने के सीएयू के सचिव माहिम वर्मा के आरोपों से उन्हें काफी तकलीफ पहुंची। जाफर ने चयन में दखल और चयनकर्ताओं और संघ के सचिव के पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर बीते मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद जाफर ने बुधवार (बीते) को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, ‘जो कम्युनल एंगल लगाया, वह बहुत दुखद है। उन्होंने आरोप लगाया कि मैं इकबाल अब्दुल्ला का समर्थन करता हूं और उसे कप्तान बनाना चाहता था।