भारतीय किसान संघ 8 सितंबर को  देश के सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा  

ख़बर शेयर करें -

भारतीय किसान संघ 8 सितंबर को  देश के सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा  

हरिद्वार , (हरिशंकर सिंह )भारतीय किसान संघ द्वारा अखिल भारतीय कार्यसमिति की सेवा साधन केंद्र झिझोली खरखोदा सोनीपत हरियाणा मैं प्रस्तावित कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु ,हरिद्वार जनपद के लक्सर और सैदाबाद मैं हुए भारतीय किसान संघ की बैठक,

बैठक में प्रदेश के पूर्णकालिक सत्यपाल राणा  और प्रदेश उपाध्यक्ष  कुशल पाल  संगठन मंत्री सुकर्मपालसिहराणा की उपस्थिति में 8 सितंबर को संपूर्ण देश के सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया  साथ ही आगामी 29 अगस्त को दिन रविवार हरिद्वार जनपद की जिला बैठक 11:00 बजे किसान संघ के प्रदेश कार्यालय रामलीला भवन में हरिद्वार में श्रीमान शिव कांत दीक्षित जी जो संयुक्त क्षेत्र संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की उपस्थिति में संपन्न होगी,

जिसमें ग्राम समिति और विकास खंडों का गठन 30 सितंबर तक ,जिला समिति का गठन 31 अक्टूबर तक तथा प्रदेश कार्यसमिति का गठन 13 और 14 नवंबर को पूर्ण करने का संकल्प लिया गया,

इस अवसर पर संगठन मंत्री सुकर्मपालसिहराणा ने सभी प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी और सदस्यों से अपने आधार नंबर अति शीघ्र भेजने की अपील की,

श्री राणा ने 8 सितंबर को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की और सदस्यता लक्ष्य तय समय में पूर्ण करने का आव्हान किया,

इस मौके पर कृपाल सिंह ,कुलदीप सिंह, उमेश कुमार, देवांशु रजत सिंह, राजवीर सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे और संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया,

Ad
Ad