भारतीय किसान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह और संगठन मंत्री सुकर्मपाल सिह राणा के नेतृत्व में उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी से मिला,
रुद्रपुर उधम सिंह नगर (हरिशंकर सिंह) किसान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह जी और संगठन मंत्री सुकर्मपालसिहराणा के नेतृत्व में उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से उनके कार्यालय रुद्रपुर मैं मिला और धान की खरीद में हो रही अनियमितता पर भारी आक्रोश व्यक्त किया,
जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को 8 सितंबर को देशव्यापी भारतीय किसान संघ के संपूर्ण देश के सभी जिला मुख्यालय पर लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर रुद्रपुर में भी प्रदर्शन होने की जानकारी दी,
हालांकि जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने गंभीरता पूर्वक धान की खरीद की अनियमितता को शीघ्र दूर करने का आश्वासन देते हुए, हर क्रय केंद्र पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक समिति गठित करने का किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया ,प्रतिनिधिमंडल में सुरेश परिहार सहित कई लोग उपस्थित थे ,
उसके बाद भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह और संगठन मंत्री श्री राणा ने उधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर विकासखंड के गांव चंडी पुर और बुक सोरा गांव में दोनों गांव में ग्राम समिति का गठन किया और 8 सितंबर को ट्रैक्टर ट्रॉली से जिला मुख्यालय के धरने प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की ,
इस दौरान ग्राम बुक सोरा मैं किसान संघ के कार्यकर्ता हरे राम ने गदरपुर तहसील के तहसीलदार पर किसानों का शोषण का आरोप लगाते हुए कहां कि मैंने 5 माह पूर्व जमीन का बैनामा करा था दाखिल खारिज की फाइल तहसीलदार के कार्यालय में धूल फांक रही है किंतु अभी तक दाखिल खारिज नहीं हो पाया अगर 7 सितंबर तक दाखिल खारिज नहीं होता तो 8 सितंबर को जिला अधिकारी रंजना राजगुरु के सामने दाखिल खारिज की समस्या को मजबूती से उठाया जाएगा
नहीं इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के लोगों ने ₹400 प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित करने शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाने टूटे-फूटे ग्रामीण संपर्क मार्गों की मरम्मत करने की मांग भी उठाई, बैठक में आशीत विश्वास ,रामप्रवेश, कुलवंत सिंह, हरिंदर ,डॉ सुरेंद्र ,कृष्ण कुमार ,नवनीत ,विजयपाल ,संजय सिंह, सुनील कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए