हरियाणा के शातिर बदमाश अमरजीत और मिद्दा ने किया था कौस्तुभानन्द पर जानलेवा हमला, पुलिस ने काया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने दो सितंबर को एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने के आरोप हरियाणा के शातिर बदमाश समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फायरिंग घायल के बेटे के साथ कारोबार करने वाले युवक ने की।
पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि दो सितंबर को रात्रि लगभग 09.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम हरिपुर तुलाराम पोस्ट अर्जुनपुर चौकी मण्डी क्षेत्र में फायरिंग की घटना घटित हुई है । सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा। घटनास्थल एवं प्रकरण के जांच में पता चला कि हरिपुर तुलाराम निवासी कौस्तुभानन्द शर्मा उम्र 58 वर्ष को अज्ञात अभियुक्त द्वारा जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल किया गया । इस संबंध में
उपरोक्त संबंध में 477/2021 धारा 307 भादवि में मामला दर्ज हुआ। बाद में धारा 120बी , 34,420 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भी लगाया गया।
फायरिंग की घटना के बाद पुलिस कप्तान ने चार टीमों का गठन किया गया। जिन्हें क्रमशः सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन , पतारसी – सुरागसरी व मोबाईल सर्विलांस एवं घायल कौस्तुभानन्द शर्मा के साथ हुई घटना के संबंध में जांच का कार्य आवंटित किया गया। कप्तान श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देशानुसार, डा0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी , शान्तुन पारासर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों के द्वारा प्रकरण में जांच व घायल के बयानों में यह तथ्य प्रकाश में आया कि घायल कौस्तुभानन्द के बेटे ललित मोहन कुछ ट्रान्सपोर्टरों के साथ कई सालों से व्यवसाय के संबंध में लेन-देन था। जिस क्रम में उसकी काफी अधिक देनदारी ट्रान्सपोर्टरों के ऊपर थी जिसको लेकर ट्रान्सपोर्टरों का कौस्तुभानन्द के साथ पंचायत भी हुई थी। जिसमें कोई हल नही निकला था । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दो अभियुक्तों को आज सात सितंबर को घटना में प्रयुक्त वाहन व असलाहों सहित गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्त अमरजीत उर्फ मीनू पंजाब केरला रोडवेज ट्रान्सपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्य करता है। जिसका कौस्तुभानन्द के बेटे ललित मोहन के साथ देनदारी थी। जिस कारण पैसे वापस करने हेतु दबाब बनाने के लिए अभियुक्तों ने साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया । उनसे बरामद वाहन की जांच की गयी तो वाहन में नम्बर प्लेट एचआर 12 एच 0761 की लगी हुई है। जांच में वाहन एचआर 20 एडी 0999 नम्बर से रजिस्टर्ड होना पाया गया। अभियुक्तों द्वारा घटना के बाद पुलिस से बचने की नियत से वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट लगाया गया है। जिस संबंध में गहनता से जांच की जा रही है उक्त घटना में अभियुक्तों के साथ मोनू भी शामिल था जिसकी गिरफ्तारी हेतु तबिश दी जा रही है ।
पुलिस ने अमित उर्फ मित्ता पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम नहला थाना बूना जिला फतेहाबाद हरियाणा , अमरजीत सिंह उर्फ मीनू पुत्र बलवान निवासी किच्छा रोड थाना रूद्रपुर जिला उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया है। अमित और अमरजीत के खिलाफ हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त वाहन इतियोस टोयेटा, एक तमन्चा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, एक कन्ट्रीमेड पिस्टल 32 बोर मय एक मैग्जीन व 03 जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किया। फरार मोनू उर्फ मुण्डी निवासी फतेहाबाद हरियाणा है।
पुलिस टीम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सैनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक, मंगल सिंह, उप निरीक्षक दिनेश जोशी, दिलवर भण्डारी, कविन्द्र शर्मा, कांस्टेबल अरूण राठौर,परवेज अली, ललित श्रीवास्तव, विरेन्द्र चौहान, जितेन्द्र सिंह,अनिल गिरी शामिल थे।

Ad