लव जिहाद व धर्मांतरण रोकने को बनेगा सख्त कानून: धामी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून । उत्तराखंड में बढ़ रहे धर्मांतरण व लव जेहाद के मामलों को देखते हुए सरकार सख्त कानून बनाने जा रही है। यह घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि लव जिहाद व धर्मांतरण पर पहले ही कानून बना हुआ है लेकिन सरकार इसे अब और सख्त करने जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से रुकी पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया इसी माह अंत से शुरू हो जाएगी। बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी जिलों में भी जल्द ही साइबर थाने खोले जाएंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी कहा कि वह साइबर के मामलों को गंभीरता से लें और जो पुलिस अधिकारी या कर्मचारी इन मामलों में शिथिलता बरतता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस ग्रेड पे के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है जल्द ही इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।

Ad
Ad