डीएम पहुंचे सीमान्त के गांवों में: राशन व मरीजों के लिए कर सकते हैं हेलीकॉप्टर का उपयोग

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा है कि सीमान्त की बंद सङकों को खोलने के लिए केंद्रीय निमार्ण विभाग व सीमा सङक संगठन को युद्ध स्तर पर काम करना होगा। कहा है कि गांवों में राशन और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग भी किया जा सकता है।
जिलाधिकारी डॉ चौहान ने तहसील धारचूला का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील धारचूला के दारमा, व्यास एवं चौदास घाटी क्षेत्र की सड़क जो वर्तमान में आपदा से बन्द है,जिसे खोले जाने हेतु निरंतर कार्य जारी है, उक्त सड़क के बंद हो जाने से क्षेत्र में हो रही समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने धारचूला पंहुचकर अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। हेलीपैड में पंहुचकर हेलीकॉप्टर संचालन और खाद्य सामग्री वितरण का जायजा लिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी को सीमान्त के गांव में खाद्य सामग्री और बीमार व्यक्तियो के रेस्क्यू कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बीआरओ के सहायक अभियंता अंकित अग्रवाल और सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता कपिल कुमार से बन्द सड़क को खोले जाने हेतु कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। इस दौरान सीपीडब्ल्यूडी के एई ने बताया कि मौसम सही रहने पर एक सप्ताह में सेला से नांगलिग बन्द सड़क वाहनों के लिए खुल जाएगी। इसके अतिरिक्त बीआरओ के अधिकारी ने बताया कि मौसम सही होने पर सड़क मार्ग को खोले जाने के कार्य में और अधिक तेजी आ आएगी।जिलाधिकारी ने दोनों कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्र ही सड़क खोलने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा सेला से नांगलिग बन्द सड़क का हवाई निरीक्षण भी किया, तत्पश्चात दुग्तु में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी। इसके उपरांत मौसम खराब होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा धारचूला वापस आकर अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी धारचूला को क्षेत्र में खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वह शीघ्र ही दारमा घाटी के ग्राम दुग्तु में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनेंगे।
इस दौरान एफजीआई पुष्कर बोनाल को दुग्तु में ही रहकर क्षेत्र में खाद्यान्न की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने एफजीआई को निर्देश दिए कि सरकारी गोदाम में जो भी अतिरिक्त राशन पड़ा उसे गांव में वितरण करें।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला, सीपीडब्ल्यूडी के एई कपिल कुमार और एफजीआई पुष्कर बोनाल मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad