जंगल में हाथी ने युवक को पटक-पटक कर मार डाला, पुलिस शिनाख्त कराने में जुटी

Vector illustration of the badge with breaking news.
ख़बर शेयर करें -

खटीमा। ऊधमसिंहनगर के खटीमा के किलपुरा वन रेंज के बिरिया मझोला स्थित दुगाड़ी बीट में हाथी ने एक 25 वर्षीय युवक को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक मानसिक रोगी बताया जा रहा है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
बिरिया मझोला के कुछ ग्रामीण दुगाड़ी बीट के जंगल में लकड़ी लेने जा रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों को दुगाड़ी बीट में एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया। ग्राम प्रधान महेंद्र चंद ने घटना घटना की वन रेंजर मनोज पांडे और पुलिस को

सूचना दी। मौके पर पहुंचे रेंजर पांडे ने बताया कि घटनास्थल पर पड़े शव के आसपास जांच पड़ताल की तो मौके पर हाथी के पदचिह्न तथा युवक के घसीटने के निशान मिले। रेंजर पांडे ने आशंका जताई कि हाथी के हमले में युवक की मौत हुई है। सूचना पर एसआई किशोर पंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करते हुए शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों को मौके पर बुलाया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

ग्राम प्रधान महेश चंद और ग्रामीणों ने कहा कि युवक बिरिया गांव का नहीं है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव की शिनाख्त के प्रयास तेज करते हुए आसपास के गांवों में सूचना दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad