हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने लालकुआं में टेंट हाउस से पांच लाख रुपए की चरस और हजारों रुपए की नकदी और उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है।
मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 में सार्थक परिणाम हासिल करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध वृहद स्तर में अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
आदेशानुसार प्रचलित अभियान के अंतर्गत प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में 23/01/2025 को सायं के समय पुलिस को लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना मिली कि एक मनोज सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति शास्त्री नगर में अपनी टेन्ट की दुकान में काउन्टर में रखकर चरस बेच रहा है । प्राप्त सूचना पर उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता मय हमराही टीम के शास्त्रीनगर नम्बर 2 में टैन्ट की दुकान के पास पहुंचे तथा अभियुक्त मनोज सिंह विष्ट पुत्र भीम सिंह बिष्ट निवासी शास्त्रीनगर दित्तीय बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं उम्र- 29 वर्ष को मौके पर ही पकड लिया। अभियुक्त मनोज की जामा तलाशी व काउन्टर की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से 2.339 किग्रा चरस नकदी 84550 रुपया व 02 इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ उसकी खुद की टेन्ट की दुकान (जो कि शास्त्रीनगर बिन्दुखत्ता स्थित है) से बरामद कर गिरफ्तारी किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा चरस को बागेश्वर में रहने वाले लक्की नाम के व्यक्ति से लेना बताया जो कि स्वयं उसकी दुकान पर बेचने हेतु देकर जाता था। गिरफ्तार अभियुक्त मनोज सिंह बिष्ट के विरुद्ध जुर्म नारकोटिक अधिनियम धारा 8/20/29 एन0डी0पी0एस0 अधि0 पंजीकृत कराया गया है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है व बरामदा चरस के स्त्रोत के सम्बन्ध में बताये गये व्यक्ति लक्की के विरुद्ध साक्ष्य एकत्रित कर तद्नुसार उसके विरुद्ध भी आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह, कांस्टेबल दयाल नाथ, विरेन्द्र रौतेला, दिलीप कुमार, रामचन्द्र प्रजापति शामिल थे। एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को इस कार्यवाही के लिए 2,500 रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।