अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का ग्राम स्तर तक विस्तार किया जा रहा है -भगवती प्रसाद शर्मा

ख़बर शेयर करें -

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का ग्राम स्तर तक विस्तार किया जा रहा है -भगवती प्रसाद शर्मा

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए ग्राम स्तर तक चलेगा अभियान: भगवती प्रसाद शर्मा

देहरादून। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक एमडीडीए कंपलेक्स में संपन्न हुई ,
बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गयी। सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व बृज/पश्चिमी उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड प्रभारी भगवती प्रसाद शर्मा तथा संचालन प्रदेश अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए भगवती प्रसाद शर्मा ने कहा कि संस्थापक सदस्य बिंदु माधव जोशी के दिशा निर्देशों के अनुसार ही पंचायत कार्य कर रही है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की स्थापना दिल्ली में रजिस्ट्रेशन करा कर 1974 में हुई। इस संगठन का मूल उद्देश्य ग्राहक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं उसे उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता, सही नाप , विक्रय के बाद सेवा एवं अच्छा व्यवहार दिलवाना है। इस संगठन की सबसे बड़ी उपलब्धि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, लागू करवाना है।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए वर्ष 1974 में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का गठन किया गया था। इसके बाद उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 का प्रावधान किया गया। वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा शोषण मुक्त समाज के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 में संशोधन कर नए प्रावधानों को जोड़ा गया है जो तीन दशक पुराने उपभोक्ता संरक्षण कानून, 1986 को बदल दिया गया है. इसकी जगह उपभोक्ता संरक्षण कानून, 2019 ने ली है. नए कानून में उपभोक्ताओं के हित में कई कदम उठाए गए हैं. पुराने नियमों की खामियां दूर की गई हैं.
नए कानून की कुछ खूबियों में सेंट्रल रेगुलेटर का गठन, भ्रामक विज्ञापनों पर भारी पेनाल्टी और ई-कॉमर्स फर्मों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने वाली कंपनियों के लिए सख्‍त दिशानिर्देश शामिल हैं.
उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत विगत 45 वर्षो से शोषण मुक्त समाज का संकल्प लेकर कार्य कर रहा है।लोगों को उपभोक्ता कानूनों की जानकारी देने के साथ जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर ग्राहक को सुरक्षा, चयन, सुनवाई, क्षतिपूर्ति प्राप्त करने का अधिकार है। अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। लोगो को जागरूक करने के लिए तहसील व नगर ग्राम स्तर तक संगठन का विस्तार किया जा रहा है तथा ग्राहक पंचायत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। बैठक में ग्राहक आंदोलन समिति के प्रमुखों की घोषणा की गई जिसमें डॉ अमित तमदड्डी को आरोग्य आयाम का प्रांत प्रमुख श्री आशीष भार्गव आहार आयाम प्रमुख और पीएल यादव व्यवहार प्रमुख पंकज शर्मा अधिवक्ता को आवास निवास आयाम प्रमुख व डॉ नीरज कुमार शुक्ला को शिक्षा आयाम प्रमुख मनोनीत किया गया,
इस अवसर पर राजेश शर्मा, कमल गुप्ता भूपेश त्यागी जितेंद्र सिंह, पी एन यादव , आशीष कालरा ,अविनाश भाटिया ,राकेश गाैड, नदीम , गुरचरण सिंह , आलम मीर, अंकुश कुमार, मगन भारती , रेशमा, विक्की सैनी ,संतोष , राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad