*कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगारों को केक खिलाया, कद्दू काटा और नारे लगाए-कद्दू कटेगा चार मे बटेगा*

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर आज देश भर में अलग अलग कार्यक्रम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने देहरादून आवास में पौधारोपण कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। कांग्रेस भी इस मौके को कहां छोडती। टनकपुर में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। टनकपुर में कांग्रेसियों ने पीएम के जन्म दिन को कुछ अलग और खास अंदाज में मनाया। उन्होंने पकौड़े नहीं तले। उन्होंने पहले केक काट कर बेरोजगारों को खिलाया और उसके बाद कद्दू भी काटा। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कद्दू काटने के साथ ही यह नारा दिया कि ‘कद्दू कटेगा, चार में बंटेगा’। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार हम दो हमारे दो और कद्दू कटेगा और चार में बंटेगा’ वाली नीति के तहत चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित साह, अडानी व अंबानी देश को चलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा किया है। वे प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आए, लेकिन सरकार ने रोजगार देने के बजाय रोजगार के अवसर कम करने का काम किया है। समय आने पर बेरोजगार इस सरकार को करारा जवाब देंगे। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी, नीरज मिश्रा, सुभाष चंद, गोपाल बिष्ट, देवेन्द्र सिंह, अशोक मुरारी, भैरव दत्त जोशी, अनिल प्रसाद सिन्हा, गजेंद्र पाल,,बच्ची सिंह महर, नरेश सकारी, श्याम कुमार, आसिफ खान, नन्दू सक्सेना, रूपेश कुमार, ईशु अग्रवाल, सौरभ गिरी, गिरीश नरियाल, मुनीर अली, शहरोज हुसैन, रिषभ कुमार, दिनेश लाल, सुमित कुमार, पान सिंह रावत, मो. दानिश, दीपक नाथ, नेत्र बल्लभ तिवारी, आशु शर्मा, राहुल बाल्मीकि, समीर, अजहर अली, गुलज़ारी नवाब, ज़ुबैर हुसैन, हनीफ हुसैन, साहिल हुसैन, गुलाम आरिफ, अमन अली, मो. अकील आदि शामिल रहे।

Ad
Ad