हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दिल दहलाने वाली घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया। भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के बीच रेलवे ट्रैक पर एक महिला और पुरुष के क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है।
घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है, जब तेज रफ्तार ट्रेन के गुजरने के कुछ ही समय बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे पटरी पर दो शव देखे। उन्होंने तुरंत ज्वालापुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, जिससे मामले की गुत्थी और उलझ गई है।
पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, लेकिन वहां कोई पहचान पत्र, सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिला, जो मृतकों की पहचान या घटना के कारणों को स्पष्ट कर सके। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, क्योंकि दोनों शव एक साथ मिले और ट्रेन की चपेट में आने के संकेत मिले हैं। फिर भी, पुलिस किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही और सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
ज्वालापुर पुलिस ने स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की है। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की शिकायतों की भी पड़ताल की जा रही है, ताकि मृतकों की पहचान हो सके। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत संपर्क करें।






