मदर्स डे पर दीक्षान्त इन्टरनेशनल स्कूल में विशेष आयोजन: विभिन्न प्रतियोगिताएं, माताओं का किया सम्मान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दीक्षान्त इन्टरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस पर कई गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीनियर एवं जूनियर स्कूल के प्रधानाचार्य एवं जजों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के छोटे छोटे बच्चों ने अपनी मासूमियत और प्यारी अदा के साथ अपनी माताओं का पूरा साथ दिया। बच्चों ने न सिर्फ अपनी संगीत कला दिखाई, बल्कि अपनी माताओं के साथ अपने हाथों से पॉट डेकोरेशन में प्रतिभाग किया जो उनकी ममता और भावनाओं का सुंदर चित्रण थीं। इसके अलावा बच्चों ने अपनी माताओं के साथ फ्लेमलेस कुकिंग एक्टिविटी में भी भाग लिया एवं अभिभावकों ने व्यंजन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


प्रधानाचार्या प्रभलीन सलूजा वर्मा ने सभी माताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मां ही हम सबको सच्चा मार्ग दिखाती हैं। मां हम सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है, जिसका कोई मोल नहीं है।
कार्यक्रम में फ्लेमलेस कुकिंग के लिए जज शेफ डॉ विनोद नेगी एवं जगदीश तिवारी रहे। पॉट डेकोरेशन के लिए जज श्रीमती विभा पांडे एवं सिंगिंग डुएट के लिए जज श्री प्रेम गोस्वामी रहे।


कार्यक्रम के अंत में माताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे। फ्लेमलेस कुकिंग कक्षा नर्सरी से यूकेजी, प्रथम स्थान उमयाल कंसल, रुद्र सदाना
द्वितीय स्थान विद्युत पाल
तृतीय स्थान दर्शवीर मेंहदीदत्ता
फ्लेमलेस कुकिंग कक्षा 1 एवं 2
प्रथम स्थान रियांश जोशी, भव्य अग्रहरी, द्वितीय स्थान आराध्या सिंह बिष्ट, गुरकीरत नागपाल तृतीय स्थान जसनूर कौर कुकरेजा, राबियान सिंह चड्ढा पॉट डेकोरेशन नर्सरी से यूकेजी प्रथम स्थान वैष्णवी सिंह
द्वितीय स्थान कियाँश बिष्ट, माही रावत तृतीय स्थान रुहानी गुरुरानी, अक्षोभ्या गड़िया पॉट डेकोरेशन कक्षा 1 एवं 2 प्रथम स्थान श्रीयन टंडन द्वितीय स्थान प्रत्युष सिंह पांगती, अविका /अग्रिमा मेहता तृतीय स्थान चित्राक्षी किरोला, एल्सा शाह सिंगिंग डुएट कक्षा नर्सरी से यूकेजी प्रथम स्थान शश्वत कुलोरा
द्वितीय स्थान ध्वनि कठायत तृतीय स्थान माइशा पांडे, गीताश्री भोजक सिंगिंग डुएट कक्षा 1 एवं 2 प्रथम स्थान नायशा सिंघल द्वितीय स्थान इत्रिका बंसल
तृतीय स्थान हितांश पंत, माही आर्य रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad