शादी समारोह में मातम: मारपीट और धक्का-मुक्की के बीच हार्ट अटैक से युवक की मौत

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर में एक शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट और धक्का-मुक्की ने खुशियों को मातम में बदल दिया। इस घटना में 47 वर्षीय मुजम्मिल, पुत्र मखमुल, की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक को मौत का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

घटना रविवार को उस समय हुई, जब इब्राहिमपुर से एक बारात जाने की तैयारी चल रही थी। बारात में शामिल होने के लिए लोग एकत्रित हुए थे। गाड़ियों में बैठने के दौरान दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट और धक्का-मुक्की में बदल गई। इस झगड़े को शांत कराने आए मुजम्मिल के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें तुरंत गांव के एक डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मुजम्मिल की मौत की खबर से गांव में हड़कंप मच गया और शादी समारोह का उत्साह शोक में डूब गया। सूचना मिलते ही पथरी थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मुजम्मिल को पहले से हृदय रोग था, और धक्का-मुक्की के तनाव के कारण उन्हें हार्ट अटैक आया होगा। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं की है।

एसओ पथरी मनोज नौटियाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि धक्का-मुक्की की घटना की भी पड़ताल की जा रही है। इस हादसे ने गांव में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस ने परिजनों और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad