*क्या मुंबई में कोरोना से मिल जाएगी मुक्ति: 87 फीसदी लोगों की बनी है एंटीबॉडी*

ख़बर शेयर करें -

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को दावा किया कि ताजा सीरो सर्वे के नतीजों के मुताबिक मुंबई की 86.64 फीसदी आबादी में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो चुकी है। कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से मुंबई मं यह पांचवां सीरो सर्वे है, जिसे 12 अगस्त से 9 सितंबर के बीच अंजाम दिया गया।
बीएमसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि झुग्गी बस्तियों में 87.02 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी मिली तो अन्य इलाकों में यह 86.22 फीसदी है। बीएमसी ने कहा, ”ग्रेटर मुंबई के स्लम और गैर स्लम इलाकों में सीरो की मौजूदगी पिछले सीरो सर्वे के मुकाबले काफी अधिक है।” बीएमसी ने यह भी कहा कि मुंबई उपनगरीय इलाकों में कोई खास बदलाव नहीं दिखा है।
यह भी बताया गया है कि टीकाकरण करवा चुके 90.2 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है, जबकि टीका नहीं लगवाए लोगों में इसका अनुपात 79.86 है। लैंगिक रूप से भी मामूली अंतर दर्ज किया गया है। 88.29 फीसदी महिलाओं में एंटीबॉडी मिली है तो 85.07 फीसदी पुरुषों में कोरोना से लड़ने की क्षमता है। स्वास्थ्य कर्मियों में 87.14 फीसदी सीरो प्रिवलेंस हैं। जिन 8,674 सैंपल्स की जांच की गई, उनमें से 20 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों के थे।

Ad