कोलकाता। भवानीपुर विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रिकार्ड 58,832 वोट से विजयी हुई हैं। बंगाल की हाई प्रोफाइल भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती में इस सीट से चुनाव लड़ रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुरुआती रुझानों में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की प्रियंका टिबड़ेवाल को हराया है ,विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रिकार्ड 58,832 वोट से विजयी है। इस बीच ममता को बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
मतगणना के रुझानों के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि है ये ममता दीदी की जो जीत है वही, सत्यमेव जयते की रीत है। इन तीन सीटों पर गत 30 सितंबर को मतदान हुआ था। भवानीपुर उपचुनाव रुझानों में ममता बनर्जी को बंपर बढ़त मिली हैं। टीएमसी कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं। मालूम हो कि इससे पहले उन्होंने यहां से 2011 व 2016 का विधानसभा चुनाव जीता था। 2011 में वे इस सीट पर 54,213 वोट के अंतर से जीती थीं। जानकारी के अनुसार 2016 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी भवानीपुर सीट पर 25,301 वोटों के अंतर से जीती थीं।