हल्द्वानी। हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रहे डाॅ भूपाल सिंह भाकुनी के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी। चित्रशिला घाट रानीबाग में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं जनसेवा को समर्पित रहे भूपाल सिंह भाकुनी का आज सुबह निधन हो गया था। अंतिम संस्कार शनिवार को चित्रशिला घाट, रानीबाग में किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश उपस्थित रहे। उन्होंने भूपाल सिंह भाकुनी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि भाकुनी जी का जीवन समाज के प्रति समर्पण, सादगी और सेवा भाव का प्रतीक रहा है। उन्होंने हमेशा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता की और समाजहित में कई उल्लेखनीय कार्य किए। उनका जाना सामाजिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।
विधायक सुमित हृदयेश ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।






