*डीजीपी के समझाने पर माने पुलिस कर्मियों के परिजन: कहा- चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले हो जाएगा समाधान*

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पुलिसकर्मियों के परिजनों द्वारा ग्रेड पे को लेकर कल दिन भर चले प्रदर्शन और रात को चल रहे धरने पर दिन भर कई आला अधिकारी पहुचे। पुलिस कर्मियों के परिजन सचिवालय कर्मचारी संघ सहित यूकेडी कार्यकर्ताओं के साथ देर रात तक डटे रहे । रात्रि  डीजीपी अशोक कुमार को धरना स्थल पर आना पड़ा  ।
आंदोलन कारियों ने मुख्यमंत्री से मिलने की मांग रखी । लंबी बातचीत के बाद कुछ सदस्यों को  मुख्यमंत्री से मिलवाया गया तब जाकर बात बनी । मुलाकात कर वापस आए आंदोलनकारियों और डीजीपी ने आंदोलनकारियों को बताया है कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संदेश लेकर आए हैं कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले पुलिस परिवारों की मांगों का निस्तारण कर लिया जाएगा। तब जाकर आंदोलन समाप्ति की बात आगे बढ़ी ।
आज दिन भर चले घटनाक्रम में पुलिस कर्मियों के परिवारों द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय कूच किया गया रास्ते मे उन्हें रोक लिया गया । मुख्यमंत्री के पीए के माध्यम से परिवारों का मांग पत्र मुख्यमंत्री तक पहुँचाया गया । तत्पश्चात आंदोलकारी गांधी मैदान वापस आकर धरने में बैठ गई ।
रात 11.30 तक लगातार सरकार से 4600 ग्रेड पे की मांग की गई । प्रदर्शनकारी आज दो अभी दो 4600 ग्रेड दो के नारे लगाते रहे । धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे  । 11.30 में प्रदेश के पुलिस प्रमुख अशोक कुमार / आंदोलनकारी मुख्यमंत्री से मिल वापस संदेश लेकर प्रदर्शनकारियों से मिले । उन्हें समझाया और कहा कि सीएम ने राज्य में आचार संहिता लागू होने से पहले समस्या का हल निकालने का वादा किया है। इस आश्वसन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad