कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कार्यालय रुद्रपुर में किया गया
रुद्रपुर (उधम सिंह नगर )कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा देश के सभी नागरिकों से अपील की जा रही है कि वह कोरोना के बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। जिसके चलते आज स्वास्थ्य विभाग की और से कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कार्यालय रुद्रपुर में किया गया कैंप का उद्घाटन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड प्रांत के प्रांतीय संगठन मंत्री लाखन सिंह जी ने किया,
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के द्वारा ही हम अपने आप को इस बीमारी से बचा सकते हैं। यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इसीलिए सभी व्यक्तियों को यह वैक्सीन लगवानी चाहिए।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा यह कैंप लगाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे बहुत लोगों को इसका फायदा हुआ। आगे भी इसी तरह के कैंप अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा आयोजित किए जाते रहेंगे। जिससे जनता इन कैंपों का फायदा उठा सकें।
लाखन सिंह ने प्रदेश की जनता से बढ़ चढ़कर वैक्सीनेशन अभियान में हिस्सा लेने का आह्वान किया ताकि प्रदेश की जनता इस महामारी से अपने आप को सुरक्षित कर सके एवं खुशहाल वातावरण की स्थापना हो।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के उधम सिंह नगर जिला अध्यक्ष दीपेश गंगवार ने कहा कि मैं अन्य सभी क्षेत्र के वासियों को अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लगवा कर स्वयं को कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाएं।
इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपेश गंगवार,उपाध्यक्ष रजत दीक्षित, कोषाध्यक्ष छत्रेश वर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता बी वी एस असवाल जी,शिव शंकर गुप्ता , एएनएम
दीपा जोशी ,जीएनएम तनुजा, हिमांशु जी डाटा एंट्री ऑपरेटर
आदि सहित अनेक नागरिकगण उपस्थित रहे।।